Post Views:
967
आज संवाद. कोइरौना (भदोही)। जिले के कोइरौना थाना क्षेत्र में जनसेवा केंद्र संचालक से बेहद व्यस्ततम जंगीगंज-धनतुलसी मार्ग पर असलहे के दम पर दिनदहाड़े 03 लाख 70 हजार (03.70 लाख) रूपये की लूट का मामला सामने आया है। घटना बुधवार अपरान्ह बाद (करीब 4.30 बजे) की है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोइरौना बाजार निवासी जनसेवा केंद्र संचालक अभिषेक विश्वकर्मा पुत्र इन्द्रमणि विश्वकर्मा गोपीगंज स्थित एचडीएफसी बैंक (HDFC BANK) से बैग में 3.70 लाख रुपया लेकर कोइरौना बाजार स्थित अपने दुकान के लिए जा रहा था। वह कोइरौना थाना क्षेत्र के शिवसेवकपट्टी मोन गांव स्थित हनुमान मंदिर के निकट पहुंचा था, कि एक बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उसे रोक लिया। और जब तक वह कुछ समझ पाता, असलहा व चाकू सटाकर रुपयों से भरा बैग उससे छीन लिया। तथा चंद कदम की दूरी पर रुपये निकाल बैग फेंककर बदमाश भाग निकले। पीड़ित ने घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को दी, पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती सहित कई थानों की पुलिस एवं क्राइम ब्रांच पहुंच गई।
खबर लिखे जाने तक पुलिस लगातार घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई थी। पुलिस ने घटनास्थल से काले रंग का खाली बैग बरामद किया है। फिलहाल घटनास्थल के पास रहने वाले लोगों ने घटना का जानकारी व शोरगुल होने से इनकार किया है। पुलिस कप्तान ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। फिलहाल घटना के हर पहलुओं की गहनता से जांच – पड़ताल की जा रही है। पीड़ित से पूछताछ करने के साथ बैंक कर्मी से जानकारी जुटाई जा रही है।