कोइरौना (भदोही)। डीघ ब्लॉक मुख्यालय से सटे गांव खरगापुर निवासी रामधनी यादव के 14 वर्षीय पुत्र सतीश यादव की गांव से गुजरी नहर में डूबने से मौत हो गई। जबकि डूब रहा सतीश का जुड़वा भाई अन्नू यादव किसी तरह खुद को बचाने में कामयाब रहा। घटना शुक्रवार दोपहर 3 बजे की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खरगापुर निवासी सतीश व अन्नू दोपहर 2 बजे खरगापुर गांव से गुजरी ज्ञानपुर प्रखंड की नहर के पास भैंस चराने गए थे। करीब 3 बजे भैंस की पीठ पर बैठकर उसे नहलाने हेतु दोनों नहर के अंदर गए। अचानक नहर के पानी के तेज बहाव में दोनों बहने लगे। तैर न पाने के चलते सतीश गहरे पानी में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। जबकि अन्नू किसी तरह बाहर निकला और जान बचाने में कामयाब रहा। मौत से परिजनों पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक की मां उर्मिला देवी सहित सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। सतीश 4 भाइयों में छोटा था।