भाकपा माओवादी कैंप, थाना और पिकेट को बना सकते हैं निशाना
रांची। भाकपा माओवादी संगठन के नक्सली सुरक्षाबलों के कैंप, थाना और पिकेट को निशाना बना सकते हैं। इसे लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय ने जिले के एसपी, एसएसपी और वाहिनी कमांडेंट को पत्र लिखा है। पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि भाकपा माओवादी संगठन की ओर से आठ नवंबर से लेकर 15 नवम्बर तक खूनी सप्ताह, 16 नवम्बर से लेकर 20 नवंबर तक दमन विरोधी सप्ताह और 24 नवम्बर से लेकर 30 नवम्बर तक शहीद सप्ताह मनाए जाने का आह्वान किया गया है। इस दौरान भाकपा माओवादियों की ओर से रेलखंड, रेलवे संस्थान, रेलवे स्टेशन, पुल पुलिया, सुरक्षाबलों के कैंप, थाना पिकेट, मोबाइल टावर, कोल साइडिंग, पुलिस, एसपीओ को निशाना बना सकते हैं। पुलिस मुख्यालय की ओर से जिले के एसएसपी,एसपी को जारी किए गए एसओपी में कहा गया है कि अपने-अपने जिला के सभी संवेदनशील पोस्ट, पिकेट, कैंप और सुरक्षा प्रतिष्ठान को चिन्हित कर हाई अलर्ट पर रखना सुनिश्चित करें। नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को एंबुश में फंसाने के लिए काले झंडे, बैनर, और पोस्टर लगाये जाते हैं। साथ ही इन जगहों पर आईईडी भी प्लांट कर दिया जाता है तो इन्हें हटाने में जल्दबाजी नहीं करें।