राउत ने कहा, ‘बदले की भावना से हमारी पार्टी को तोड़ने की कोशिश की गई। पार्टी को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है।’ राउत ने ये भी कहा कि विधायकों का जाना अस्थाई है। हम दोबारा चुनकर आएंगे और काम करेंगे। राउत ने आगे कहा कि हम फिर काम शुरू करेंगे। हम गांव-गाव जाएंगे और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे, लेकिन जिन्होंने बगावत की उनका गावं-गांव जाना मुश्किल है।
‘कसाब को भी बागी विधायकों जैसी सुरक्षा नहीं’
राउत ने बागी विधायकों पर तंज भी कसा। उन्होंने कहा कि जब वे शिवसेना में थे तब शेर थे, लेकिन उन्हें आतंकी कसाब से भी ज्यादा सुरक्षा दी गई। शिवसेना को तोड़ने की कोशिश की गई है। विधायकों का जाना अस्थाई है।