Latest News नयी दिल्ली महाराष्ट्र

भाजपा और शिंदे गुट का गठबंधन अस्थाई, संजय राउत बोले- बागी विधायकों का जनता के बीच जाना मुश्किल


मुंबई, । महाराष्ट्र में बदले सियासी हालात के बीच वार-पलटवार का दौरा जारी है। राज्यसभा सांसद और शिवसेना नेता संजय राउत लगातार मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कैंप के विधायकों पर हमला बोल रहे हैं। संजय राउत ने एक बार फिर बागी विधायकों पर बड़ा हमला बोला है। साथ ही उन्होंने भाजपा को भी आड़े हाथ लिया। राउत ने कहा कि पार्टी को तोड़ने की कोशिश की गई है। बागी विधायक शिवसेना के नाम पर चुनकर आए थे।

राउत ने कहा, ‘बदले की भावना से हमारी पार्टी को तोड़ने की कोशिश की गई। पार्टी को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है।’ राउत ने ये भी कहा कि विधायकों का जाना अस्थाई है। हम दोबारा चुनकर आएंगे और काम करेंगे। राउत ने आगे कहा कि हम फिर काम शुरू करेंगे। हम गांव-गाव जाएंगे और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे, लेकिन जिन्होंने बगावत की उनका गावं-गांव जाना मुश्किल है।

‘कसाब को भी बागी विधायकों जैसी सुरक्षा नहीं’

राउत ने बागी विधायकों पर तंज भी कसा। उन्होंने कहा कि जब वे शिवसेना में थे तब शेर थे, लेकिन उन्हें आतंकी कसाब से भी ज्यादा सुरक्षा दी गई। शिवसेना को तोड़ने की कोशिश की गई है। विधायकों का जाना अस्थाई है।