गुजरात विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन का वक्त रह गया है। चुनाव नजदीक आते ही सभी दलों ने प्रचार तेज कर दिया है। भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है। विभिन्न दलों के तमाम बड़े नेता अपनी-अपनी पार्टियों के लिए प्रचार कर माहौल बनाने में जुटी है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने भी गुजरात में अपने तूफानी प्रचार का आगाज कर दिया है। मोदी तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। दौरे के दूसरे दिन यानी आज पीएम सौराष्ट्र क्षेत्र में चार रैलियां करेंगे। इससे पहले मोदी ने सोमनाथ मंदिर के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। मोदी वेरावल और धोराजी में रैली कर चुके हैं। वहीं, गृहमंत्री अमित शाह रविवार को तापी और नर्मदा जिले में रैलियां करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के बोटाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हर तरफ से एक ही बात सुनने को मिल रही है फिर एक बार मोदी सरकार…। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, गुजरात की जनता ने अभूतपूर्व जीत का फैसला किया है। पीएम ने कहा, आपने कल देखा होगा कि कैसे एक कांग्रेस नेता एक महिला के साथ पदयात्रा कर रहे थे। वो महिला नर्मदा विरोधी कार्यकर्ता थी। वह और अन्य लोगों ने कानूनी अड़चनें पैदा करके परियोजना को तीन दशकों तक रोके रखा था। मोदी ने कहा कि अमरेली जिला समुद्री व्यापार का एक बड़ा केंद्र बनने जा रहा है जो इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ेगा। गुजरात में जो कृषि विकास दर माइनस में थी, वह हमारी मेहनत का ही परिणाम है कि आज गुजरात की कृषि विकास दर दहाई अंक में पहुंच गई है। मोदी ने अमरेली में जनसभा करते हुए कहा कि ऐसा लगता है जैसे घर आ गया हूं। जीवराज मेहता मुख्यमंत्री थे जो अमरेली के थे, लेकिन ये मोदी मुख्यमंत्री था जो अमरेली के था। मोदी ने कहा कि काठियावाड़ पानी के लिए बेताब था। पानी के लिए 2-3 किलोमीटर जाना पड़ता था, लेकिन आज सरकार ने घर-घर पानी पहुंचाया है। पीएम ने गुजरात की जनता से कहा कि आपका आशीर्वाद मेरे लिए महत्वपूर्ण है। गुजरात के नागरिक, कच्छ-काठियावाड़ के नागरिक, आप मेरे शिक्षक हैं और आपने मुझे प्रशिक्षित किया है।पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा का एक ही लक्ष्य है कि हमारा गुजरात विकसित और समृद्ध बने। हमारे दो दशकों के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है कि भाजपा को लोगों का अपार आशीर्वाद मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी धोराजी में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। मोदी ने कहा कि आपके आशीर्वाद से हमें ताकत मिलती है। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने श्रद्धा मर्डर केस को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पर निशाना साधा। मौर्य ने कहा, प्रियंका कहती है बेटी हूं लड़ सकती हूं, लेकिन इस मामले पर एक भी शब्द नहीं कहा। वह चुप क्यों है? क्योंकि यहां कुछ बोलने से उनका वोट बैंक खतरे में पड़ जाएगा।पीएम मोदी अब धोराजी में जनसभा करेंगे। रैली में आए एक समर्थक ने कहा कि वे राजस्थान से यहां पीएम मोदी को सुनने आए हैं। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि गुजरात एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हुआ है। आज सोमनाथ मंदिर बदल गया है। आज लाखों श्रद्धालु सोमनाथ आ रहे हैं। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में दुनिया के सबसे ज्यादा पर्यटक आते हैं। पीएम मोदी ने रैली के दौरान सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं। मोदी ने कहा कि पहले लोगों को पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं थीं। आज तमाम योजनाओं से दूर-दराज के गांव तक पानी पहुंचा है। पहले महिलाओं को पानी लाने के लिए दूर-दूर जाना पड़ता था, लेकिन हमने नल जल योजना के माध्यम से घर-घर पानी पहुंचाया है। इसलिए आज उज्ज्वला योजना के माध्यम से महिलाओं का जीवन बदल गया है। मोदी ने कहा कि हम किसानों और समुद्री किसानों के लिए एक योजना लेकर आए हैं। गुजरात के मछुआरे अब दुनिया को दोगुना निर्यात कर रहे हैं। इसलिए हमने मछुआरों को सूदखोरों से भी छूट दी है।चुनाव में ये मेरी सौराष्ट्र और सोमनाथ की पवित्र धरती पर पहली रैली है। कच्छ का मरुस्थल हमारे लिए समस्या होता था। हमने कच्छ के मरुस्थल को बदल इसे गुजरात का तोरण बना दिया। मोदी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत तय है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि ज्यादा से ज्यादा वोट और ज्यादा से ज्यादा पोलिंग बूथ जीतना मकसद है। पीएम मोदी ने कहा कि इस बार जनता को मतदान का रिकॉर्ड तोड़ना है। मोदी ने कहा कि मैं चाहता हूं कि नरेंद्र के रिकॉर्ड मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल तोड़ें। पीएम मोदी वेरावल में जनसभा कर रहे हैं। मोदी ने कहा कि लोकतंत्र के पर्व में एक-एक वोट का महत्व है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जनता इस बार मतदाना का रिकॉर्ड तोड़ें। उन्होंने आगे कहा कि सुशासन से गुजरात नई ऊंचाई पर पहुंचा। गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी। पीएम नरेन्द्र मोदी ने रविवार सुबह सोमनाथ मंदिर में दर्शन किए और पूजा की।