- भोपाल: भाजपा के वरिष्ठ नेता विजेश लूनावत का दिल का दौरा पड़ने से आज निधन हो गया। इस बात की पुष्टि भोपाल के पूर्व सांसद आलोक संजर ने की। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि मित्रों लिखने मे संकोच कर रहा हूं-पता नही ईश्वर को किया मंजूर है, मेरा अभिन्न मित्र भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष श्री विजेश लूनावत स्वर्गीय हो गये है। परमात्मा अब तो ख़ैर करे…
