News TOP STORIES नयी दिल्ली बंगाल

पश्चिम बंगाल: हिंसा प्रभावितों से मिलने जा रहे राज्‍यपाल धनखड़ को दिखाए गए काले झंडे,


  • कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्‍यपाल जगदीप धनखड़ को गुरुवार को सीलतकूची में काला झंडा दिखाया गया। धनखड़ को झंडा उस वक्‍त दिखाया गया जब वो चुनाव के बाद हुई हिंसा से प्रभावित लोगों से मिलने गए थे। इस हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई थी। जिस समय धनखड़ का काफिला गोलोकगंज के मथभंगा से सीतलाकू की तरफ जा रहा था जब उन्‍हें काला झंडा दिखाया गया और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इससे पहले धनखड़ ने कूचबिहार दौरे पर ममता बनर्जी की निंदा की थी। बताया जा रहा है कि नारेबाजी करने वाले टीएमसी के समर्थक थे। हालांकि पुलिस ने सड़क के किनारे श्रृंखला बनाकर खड़ी थी ताकि प्रदर्शनकारी सड़क पर ना आ सकें। आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के दौरान 10 अप्रैल को केंद्रीय अर्धसैनिकों बलों की गोली से जोरपातकी में चार लोगों की मौत हुई थी, वहां पर भी राज्यपाल के दौरे की आलोचना करने वाले पोस्टर दिखाई दिए।