Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

भाजपा ने राहुल गांधी की ‘भारत विरोधी’ जेरेमी कार्बिन से मुलाकात करने पर घेरा


 नई दिल्ली, । ब्रिटेन की लेबर पार्टी के पूर्व नेता जेरेमी कार्बिन से मुलाकात कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी विवादों में आ गए हैं। भाजपा ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह सब जानते हैं कि जेरेमी का रुख हमेशा भारत विरोधी रहा है। ऐसे में राहुल की उनसे मुलाकात बेहद निंदनीय है। सोमवार को जेरेमी और राहुल की मुलाकात की फोटो भी इंडियन ओवरसीज कांग्रेस की ओर से ट्वीट की गई थी। बता दें कि जेरेमी को वामपंथी नेता के रूप में जाना जाता है और उन्होंने अतीत में कई बार भारत विरोधी बयान दिए हैं।

 

भाजपा नेता अमित मालवीय ने ट्वीट किया- ‘ यूके में राहुल गांधी लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कार्बिन के साथ। जेरेमी भारत विरोधी बयानों के लिए जाने जाते हैं। जेरेमी कश्मीर के अलगाव की वकालत करते हैं और स्पष्ट रूप से हिंदू विरोधी हैं।’ यही नहीं मालवीय ने साथ ही चुटकी ली कि चलो राहुल गांधी को अंत में कोई विदेशी सहयोगी तो मिला जो उनकी तरह ही भारत को बदनाम करता है। उधर, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्विटर पर कहा कि राजनीतिक नेता अतीत में मिले हैं और आगे भी मिलते रहेंगे। भले ही वे भिन्न विचारों के हों। इसमें कोई बुराई नहीं।