अन्तर्राष्ट्रीय

भारतवंशी अमी बेरा एशिया प्रशांत क्षेत्रपर संसदकी उपसमितिके अध्यक्ष चुने गये


वाशिंगटन (एजेंसी)। भारतवंशी सांसद अमी बेरा एशिया, प्रशांत, मध्य एशिया और परमाणु अप्रसार पर कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण उपसमिति के एक बार फिर अध्यक्ष चुने गए हैं। प्रतिनिधि सभा में सबसे लंबे समय से भारतवंशी सांसद बेरा 117वीं कांग्रेस के लिए एशिया, प्रशांत, मध्य एशिया और परमाणु अप्रसार मामलों पर ‘हाउस फॉरेन अफेयर्स सबकमेटीÓ के फिर से अध्यक्ष चुने गए हैं। बेरा (55) ने एक बयान में कहा, एशिया, प्रशांत, मध्य एशिया और परमाणु अप्रसार मामलों पर सदन की विदेश मामलों की उपसमिति का फिर से अध्यक्ष चुने जाने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।
अमेरिकी विदेश नीति के लिए एशिया महत्वपूर्ण क्षेत्र है, क्योंकि हमारी अर्थव्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा इस क्षेत्र से जुड़ी हुई है।
उन्होंने कहा कि संसद को कई चुनौतियों से निपटना होगा। संसद की उपसमिति के सामने चीन के अधिनायकवाद वाले रुख, उत्तर कोरिया के उकसावे की कार्रवाई, लोकतंत्र का दमन और क्षेत्र में मानवाधिकारों का हनन जैसे मुद्दे हैं। बेरा ने कहा, मैं उपसमिति में अपने सहयोगियों के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं। राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन को इन समस्याओं से निपटना होगा, दुनिया में अमेरिकी नेतृत्व को बहाल करना होगा और एशिया-प्रशांत क्षेत्र में हमारे संबंधों को और प्रगाढ़ बनाना होगा।