नई दिल्ली, । Indian Navy Recruitment 2022: भारतीय नौसेना में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। भारतीय नौसेना ने आर्टिफिशर अप्रेंटिस (एए) और सीनियर सेकेंड्री रिक्रूट्स (एसएसआर) के अगस्त 2022 में शुरू होने वाले बैच के लिए सेलर के तौर पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। नौसेना के विज्ञापन के अनुसार, आर्टिफिशर अप्रेंटिस की 500 और सीनियर सेकेंड्री रिक्रूट्स की 2000 से अधिक रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जाने हैं।
आवेदन इस तारीख से
ऐसे में भारतीय नौसेना में आटिफिशर अप्रेंटिस या सीनियर सेकेंड्री रिक्रूट्स के तौर पर भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक भर्ती पोर्टल, joinindiannavy.gov.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया 29 मार्च से शुरू होगी और उम्मीदवार 5 अप्रैल 2022 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। नेवी एए एसएसआर भर्ती 2022 विज्ञापन के अनुसार, उम्मीदवारों को पोर्टल पर विजिट करने के बाद पहले पंजीकरण करना होगा और फिर अपने पंजीकृत ईमेल आइडी व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवार आवेदन सबमिट कर सकेंगे।