Latest News खेल

भारतीय पुरुष और महिला टीमों को चार्टर प्लेन से मुंबई लाएगी BCCI,


  • BCCI : टीम इंडिया अब इंग्लैंड दौरे पर जाने की तैयारी में है. भारतीय महिला पुरुष टीमें इंग्लैंड दौरे पर जाएंगी लंबी सीरीज खेलती हुई नजर आएंगी. इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई दो जून को इंग्लैंड रवाना करने से पहले भारतीय पुरुष महिला टीमों को चार्टर प्लेन से मुंबई लाएगी, मुंबई में ही सारे खिलाड़ी क्वारंटीन में रहेंगे. भारतीय महिला टेस्ट वनडे टीम की कप्तान मिताली राज महिला टी 20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ट्विटर के जरिए इस खबर की पुष्टि की.

हरमनप्रीत कौर ने ट्वीट कर कहा है कि बीसीसीआई ने पुरुष महिला टीमों को इंग्लैंड रवाना होने से पहले मुंबई भेजने के लिए चार्टर प्लेन की व्यवस्था की है. मिताली ने बताया कि चार्टर प्लेन के अलावा खिलाड़ियों के लिए घर में ही नियमित रूप से आरटी-पीसीआर टेस्ट किए गए. मिताली राज ने कहा कि इस महामारी के दौर में यात्रा करना चुनौतीपूर्ण है लेकिन बीसीसीआई ने हमारी सुरक्षा के लिए सभी तैयारियां की हैं. मुंबई इंग्लैंड के लिए चार्टर प्लेन तथा घर में आरटी-पीसीआर टेस्ट की व्यवस्था की है.
भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 16 जून से एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है जिसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन वनडे तीन टी20 मैचों की सीरीज भी खेली जानी है. पुरुष टीम को 18 जून से साउथम्पटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है. इसके बाद उसे अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है. कुछ खिलाड़ियों से बुधवार को मुंबई पुहंचने की संभावना है जबकि अन्य खिलाड़ी 24 मई को आ सकते हैं.