Latest News नयी दिल्ली

टीकाकरण रफ़्तार में आ सकती है तेजी, कर्नाटक को मिली कोविशील्ड वैक्सीन की 2 लाख खुराक


  • राज्यों में हो रही वैक्सीन की कमी के बीच स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ के सुधाकर (Health and Medical Education Minister Dr. K Sudhakar) ने बताया कि कर्नाटक को राज्य सरकार के आदेश के तहत बुधवार को कोविशील्ड वैक्सीन (Covshield vaccine) की 2 लाख खुराक पहुंचाई गई.

सुधाकर ने कहा कि राज्य को अबतक निर्माताओं से सीधे तौर पर 10,94,000 खुराकें पहुंचाई जा चुकी है. जिसमें से 9,50,000 कोविशील्ड वैक्सीन है और 1,44,000 टीके कोवैक्सिन के हैं. वहीं उन्होंने बताया कि इन वैक्सीन के अलावा भी राज्य को भारत सरकार से 1,11,24,470 खुराक मिली है.

24 घंटे में कोरोना के 30,309 नए मामले

वहीं दूसरी तरफ कर्नाटक में COVID-19 वायरस से मरने वालों की संख्या में वृद्धि देखी गई है. कर्नाटक राज्य कोरोनावायरस महामारी से सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्यों में से एक है, यहां मंगलवार को कोरोना के 30,309 नए मामले सामने आएं जबकि 525 मौतों की सूचना दर्ज की गई. मंगलवार को जारी किए गए रिपोर्ट के बाद अब राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 22,72,374 तक पहुंच गई है, जिसमें 5,75,028 एक्टिव केस हैं और अब तक 22,838 मौतें हुई हैं.