नई दिल्ली, । NHAI Internship 2022: यदि सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक या उच्चतर डिग्री के छात्र हैं और अंतिम वर्ष हैं तथा किसी प्रतिष्ठित संस्थान में इंटर्नशिप करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) द्वारा सिविल इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए छह माह का इटर्नशिप ऑफर किया जा रहा है। किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य तकनीकी उच्च शिक्षा संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक (बैचलर्स) या परास्नातक (मास्टर्स) के छात्र-छात्राएं इस इटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्नातक स्तर के छात्रों को 10 हजार रुपये प्रतिमाह और परास्नातक कर रहे छात्रों को 15 हजार रुपये प्रतिमाह का स्टाइपेंड दिया जाएगा।
कहां और कैसे करें आवेदन?
एनएचएआइ में इंटर्नशिप के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) के इंटर्नशिप पोर्टल, internship.aicte-india.org पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 15 जुलाई 2022 निर्धारित की गई है। आवेदन के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी आवेदन पेज पर जा सकते हैं।