News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड कानपुर झारखंड नयी दिल्ली पंजाब प्रयागराज बंगाल बिहार महाराष्ट्र राजस्थान राष्ट्रीय

Breaking News : पुणे के देहू में बोले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी- ‘11,000 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा 350 किमी लंबा राजमार्ग’


नई दिल्ली, । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के पुणे शहर के पास देहू में 17वीं सदी के संत तुकाराम महाराज को समर्पित एक मंदिर का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कुछ महीने पहले मुझे 2 राष्ट्रीय राजमार्गों को 4-लेन में बदलने के लिए पालखी मार्ग पर आधारशिला रखने का अवसर मिला। श्री संत ज्ञानेश्वर महाराज पालकी मार्ग का निर्माण 5 चरणों में और संत तुकाराम महाराज पालकी मार्ग का निर्माण 3 चरणों में किया जाएगा। इन सभी चरणों में 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 350 किमी से अधिक लंबे राजमार्ग बनाए जाएंगे। इन सभी प्रयासों से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। वहीं, सोमवार को राहुल गांधी से 10 घंटे से ज्यादा वक्त तक ईडी आज भी नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी से पूछताछ कर रही है।

  • पीएम मोदी ने किया संत कबीर दास को याद

     

    साथ ही पीएम मोदी ने संत कबीर दास को भी याद किया। उन्होंने कहा देश और समाज को रास्ता दिखाने के लिए कोई न कोई महान आत्मा हर युग में प्रकट होती है। आज हम संत कबीर दास जयंती मना रहे हैं। संत ज्ञानेश्वर महाराज, संत निवृतिनाथ महाराज, संत सोपांडेओ और आदिशक्ति मुक्ताबाई की समाधि का भी 725वां वर्ष है।

  • हम विकास और विरासत को आगे बढ़ा रहे- पीएम मोदी

     

    पीएम मोदी ने देहू में कहा हमारी राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने के लिए आज ये हमारा दायित्व है कि हम अपनी प्राचीन पहचान और परम्पराओं को चैतन्य रखें। इसलिए आज जब आधुनिक टेक्नोलाजी और इंफ्रास्ट्रक्चर भारत के विकास का पर्याय बन रहे हैं तो हम ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि विकास और विरासत दोनों एक साथ आगे बढ़ें।

  • दुनिया की प्राचीनतम जीवित सभ्यताओं में से एक है भारत

    दुनिया की प्राचीनतम जीवित सभ्यताओं में से एक है भारत

     

    पीएम मोदी ने कहा हमें गर्व है कि हम दुनिया की प्राचीनतम जीवित सभ्यताओं में से एक हैं। इसका श्रेय भारत की संत परंपरा और भारत के ऋषियों मनीषियों को जाता है। भारत शाश्वत है क्योंकि भारत संतों की धरती है। हर युग में हमारे यहां देश और समाज को दिशा देने के लिए कोई न कोई महान आत्मा अवतरित होती रही है।

  • 11,000 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा 350 किमी लंबा राजमार्ग- पीएम मोदी

     

    पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कुछ महीने पहले मुझे 2 राष्ट्रीय राजमार्गों को 4-लेन में बदलने के लिए पालखी मार्ग पर आधारशिला रखने का अवसर मिला। श्री संत ज्ञानेश्वर महाराज पालकी मार्ग का निर्माण 5 चरणों में और संत तुकाराम महाराज पालकी मार्ग का निर्माण 3 चरणों में किया जाएगा। इन सभी चरणों में 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 350 किमी से अधिक लंबे राजमार्ग बनाए जाएंगे। इन सभी प्रयासों से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी।

     


  • देहू में बोले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

    देहू में बोले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

     

    देहू में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा हमारे शस्त्रों में कहा गया है कि मनुष्य जन्म में सबसे दुर्लभ संतों का सत्संग है, संतों की अनुभूति हो गई तो ईश्वर की अनुभूति अपने आप हो जाती है। आज देहू की इस पवित्र तीर्थ-भूमि पर आकर मुझे ऐसी ही अनुभूति हो रही है। देहू का शिला मंदिर न केवल भक्ति की शक्ति का एक केंद्र है बल्कि भारत के सांस्कृतिक भविष्य को भी प्रशस्त करता है। इस पवित्र स्थान का पुनर्निमाण करने के लिए मैं मंदिर न्यास और सभी भक्तों का आभार व्यक्त करता हूं।

  • रक्षा मंत्री ने लांच की अग्निपथ योजना

     

    रक्षा मंत्रालय ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेना प्रमुखों की उपस्थिति में अग्निपथ योजना लांच की।

  • TMC की बैठक में शिरकत करेगी कांग्रेस

     

    दिल्ली में कांग्रेस कल दोपहर 3 बजे कान्स्टिट्यूशन क्लब में तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी द्वारा बुलाई गई विपक्षी दलों की बैठक में भाग लेगी। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश, रणदीप सिंह सुरजेवाला भाग बैठक में शामिल होंगे।

  • CBI कोर्ट ने जमानत याचिका पर आदेश सुरक्षित रखा

     

    CBI कोर्ट ने कथित मनी लान्ड्रिंग मामले में ED और बचाव पक्ष के वकील की दलील सुनने के बाद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर आदेश 18 जून तक के लिए सुरक्षित रखा।

  • पीएम मोदी ने किया संत तुकाराम महाराज मंदिर का उद्घाटन

    पीएम मोदी ने किया संत तुकाराम महाराज मंदिर का उद्घाटन

     

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुणे में जगतगुरु श्रीसंत तुकाराम महाराज मंदिर का उद्घाटन किया।

  • पीएम मोदी का महाराष्ट्र दौरा

    पीएम मोदी का महाराष्ट्र दौरा

     

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पुणे पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री का महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार, नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने स्वागत किया।

     


  • लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा- ‘अग्निवीर भारत के युवा रक्षक होंगे’

     

    लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा- अग्निवीर भविष्य के लिए तैयार इस सैनिक का हिस्सा होगा। अग्निवीर भारत के युवा रक्षक होंगे। 4 साल हमारे साथ रहने के बाद, एक अग्निवीर का बायोडाटा बहुत ही अनोखा होगा। वह हमारे साथ बिताए अपने रवैये, कौशल और समय के साथ भीड़ में खड़े होंगे। आज औसत आयु लगभग 32 वर्ष है, आने वाले समय में यह और कम होकर 26 वर्ष हो जाएगी-यह 6-7 वर्षों में होगा। सशस्त्र बलों को युवा, तकनीक-प्रेमी, आधुनिक में बदलने के लिए, युवा क्षमता का दोहन करने और उन्हें भविष्य के लिए तैयार सैनिक बनाने की आवश्यकता है।

  • हम युवाओं को सैन्य सेवा का दे रहे हैं मौका – लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी

    हम युवाओं को सैन्य सेवा का दे रहे हैं मौका - लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी

     

    लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा- हम युवाओं को अग्निशामक के रूप में छोटी और लंबी अवधि के लिए राष्ट्र की सेवा करने का अवसर प्रदान करेंगे … हम युवाओं को लंबी और छोटी अवधि की सैन्य सेवा का मौका दे रहे हैं।

  • ‘अग्निपथ’ योजना को मंजूरी देना एक ऐतिहासिक फैसला – राजनाथ सिंह

     

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी ने आज अग्निपथ की परिवर्तनकारी योजना को मंजूरी देने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। इसके तहत भारतीय युवाओं को सशस्त्र सेवाओं में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा।

     


  • हमारी सरकार ने फसल ऋण माफी को बढ़ाया आगे -सीएम योगी

     

    उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद के 33वें स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- उत्तर प्रदेश के अन्नदाता किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2017 में हमारी सरकार ने फसल ऋण माफी के एक बड़े कार्यक्रम को आगे बढ़ाया था।

  • अभिषेक बनर्जी के कोलकाता स्थित आवास पर पहुंची CBI की टीम

    अभिषेक बनर्जी के कोलकाता स्थित आवास पर पहुंची CBI की टीम

    पश्चिम बंगाल में CBI की एक टीम तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के कोलकाता स्थित आवास पर उनकी पत्नी रुजीरा बनर्जी का कोयला घोटाले मामले में बयान दर्ज करने के लिए पहुंची है।

     


  • राजनाथ सिंह आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

     

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज दोपहर 12:30 बजे दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

  • गुवाहाटी में भूस्खलन से चार की मौत

    गुवाहाटी में भूस्खलन से चार की मौत

     

    गुवाहाटी में बोरागांव के पास निजारापार इलाके में हुए भूस्खलन में चार की मौत हो गयी। डीसीपी नबनीत महंत ने कहा- जहां भूस्खलन हुआ वहां चार मजदूर रह रहे थे। वे मलबे में दब गए और उनकी मौत हो गई। उनके शव बरामद किए गए।

  •  

    बीजेपी के निशाने पर राहुल गांधी और कांग्रेस क्यों?

     

    रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा- आखिर मोदी सरकार या बीजेपी के निशाने पर राहुल गांधी जी और कांग्रेस क्यों है?, ईडी की कार्रवाई क्या जनता के मुद्दे उठाने वाली मुखर आवाज़ को दबाने का षड्यंत्र हैं? केवल राहुल गांधी जी पर इतने हमलावर क्यों हैं? इन सवालों का जवाब देश को जानना जरूरी है।

     


  • पीएम मोदी ने दिया डेढ़ साल में 10 लाख लोगों की भर्ती का निर्देश

     

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा की और निर्देश दिया कि सरकार अगले 1.5 साल में मिशन मोड में 10 लाख लोगों की भर्ती करें।

  •  

    दिल्ली के अकबर रोड के पास धारा 144 लागू

    दिल्ली के अकबर रोड के पास धारा 144 लागू

     

    दिल्ली के अकबर रोड के पास के इलाके में सीआरपीसी की धारा 144 लागू है। इसके मद्देनज़र इलाके में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।

     

  • 08:50 AM, 14 Jun 2022

    कानपुर के शीतला बाजार में सुप्रीम प्लाईवुड गोदाम में लगी आग

    कानपुर के शीतला बाजार में सुप्रीम प्लाईवुड गोदाम में लगी आग

     

    उत्तर प्रदेश के कानपुर में जाजमऊ के शीतला बाजार में सुप्रीम प्लाईवुड गोदाम में आग लगी। फायर अधिकारी ने बताया, घटना सुबह करीब 3:10 बजे की है। हमने आग पर लगभग काबू पा लिया है। करीब 6 दमकल की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने का काम कर रही है और 2 गाड़ी रास्ते में हैं जो यहां आ रही हैं।