Latest News उत्तर प्रदेश गोरखपुर राष्ट्रीय

UP Election 2022: भाजपा व‍िधायक पर एक सप्‍ताह में दूसरा मुकदमा, भड़काऊ भाषण देने पर हुई कार्रवाई


गोरखपुर, । सिद्धार्थनगर ज‍िले के डुमरियागंज के विधायक व भाजपा प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप स‍िंह के खिलाफ पुलिस ने भड़काऊ भाषण देने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई वायरल वीडियो के आधार पर की गई है। राघवेंद्र स‍िंह पर आचार संहिता उल्लघंन का बीते सात दिनों में दूसरा मुकदमा है। इसके पहले भवानीगंज थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था।

यह है आपत्‍त‍िजन बयान

वायरल वीडियो 19 फरवरी को डुमरियागंज थाना के पेड़ारी मुस्तकहम गांव में हुई नुक्कड़ सभा का बताया जा रहा है। डेढ़ मिनट के वायरल वीडियो में विधायक कह रहे हैं-‘इस गांव के जो हिंदू दूसरी ओर जात बाय, उकरे अंदर मुुस्लिम का खून दौड़त बा। वह मुसलमान हैं।’ इसके अलावा भी आपत्तिजनक संबोधन है। वीडियो में एक व्यक्ति की आवाज भी आ रही है जो किसी का नाम बता रहा है। विधायक यह भी कहते सुने जा रहे हैैं-‘तनि नमवा हम्मे बता दिहो बिहान।’ गांव के…को समझा दो। बड़ा नंगई होई ई गांव में। ‘कुछ लोगों ने इस वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। शिकायत प्रशासन तक पहुंची। वीडियो की जांच कराने के बाद उडऩदस्ता प्रभारी राणा प्रताप ङ्क्षसह की तहरीर पर डुमरियागंज थाना में भड़काऊ भाषण देने का मामला दर्ज हुआ है।

यह वीडियो पांच दिन पहले का है, लेकिन इन शब्दों का प्रयोग दूसरे संदर्भ में किया गया था। मेरी मंशा किसी को धमकी देने की नहीं थी। मैंने यह बातें कही हैं, मैं इससे इन्कार नहीं कर रहा हूं। भाषण में उदाहरण के तौर पर और अतीत के साथ तुलना कर रहा था। मुझे लगता है कि पूरा भाषण ऐसा नहीं था कि लोग शब्दों को हटा दें या जोड़ दें। – राघवेंद्र सिंह, विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी डुमरियागंज।