- लंदन,ब्रिटेन सरकार ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि भारत तीन और चार जून को ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाली 2021 जी7 स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक में आनलाइन शामिल होने के लिए आमंत्रित अतिथि देशों में शामिल है। इस बैठक में दुनिया के प्रमुख लोकतांत्रिक देश वैश्विक स्वास्थ्य के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में जीवन रक्षक कार्रवाई पर सहमति बनाएंगे।
ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय को कोविड-19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में उसकी भूमिका के लिए चुना गया है, जिसमें विश्व-अग्रणी क्लीनिकल ट्रायल और कोविड-19 टीके को लेकर एस्ट्राजेनेका के साथ इसकी गैर-लाभकारी साझेदारी शामिल है।
इस बैठक में हिस्सा लेने वाले वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा, रोगाणुरोधी प्रतिरोध, क्लीनिकल ट्रायल और डिजिटल स्वास्थ्य के मुद्दों को संबोधित करने के लिए एकसाथ आएंगे और चर्चा के बारे में एक सप्ताह बाद 11 से 13 जून के बीच कॉर्नवाल में जी7 लीडर्स शिखर सम्मेलन को सूचित किया जाएगा।
ब्रिटेन के स्वास्थ्य सचिव मैट हैनकॉक ने कहा, ”ऑक्सफोर्ड / एस्ट्राजेनेका टीके का जन्मस्थान है ऑक्सफोर्ड और ब्रिटिश जीवन विज्ञान के केंद्र में है। ऑक्सफोर्ड भविष्य के स्वास्थ्य खतरों से निपटने के लिए दुनिया को कैसे तैयार करता है, इस पर महत्वपूर्ण बैठकें करने का एक आदर्श स्थान है।”