Latest News अन्तर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय

भारत, पाकिस्तान सहित 10 देशों की अफगानिस्तान पर बैठक


  1. अफगानिस्तान (Afganistan) में तालिबान (Taliban) शासन को लेकर दुनियाभर के देशों में चिंता है. भले ही तालिबान अपनी छवि बेहतर रहने के लिए कुछ फैसले ले रहा हो लेकिन कई देशों को अभी भी संशय बना हुआ है. तालिबान के मसले को लेकर आज दस देशों की एक मंच पर बैठक होनी है. बैठक में अफगानिस्तान के भविष्य समावेशी सरकार को लेकर चर्चा की जाएगी. अफगानिस्तान के हालात पर रूस की तरफ से बुलाई गई बैठक में भाग लेने के लिए भारतीय अधिकारी तालिबानी प्रतिनिधि मास्को पहुंचे हैं.

रूस ने जानकारी दी है कि अफगानिस्तान के हालात को लेकर मॉस्को फॉर्मेट की बैठक में 10 देश तालिबान का एक प्रतिनिधिमंडल हिस्सा लेगा. यह बैठक आज यानी 20 अक्टूबर को होगी, जिसमें भारत भी अहम भूमिका निभाएगा. भारत ने इस बैठक में भाग लेने को अपनी हां कर दी है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि 20 अक्टूबर को अफगानिस्तान मसले पर मॉस्को फॉर्मेट पर बैठक का आमंत्रण मिला है हम इसमें भाग ले रहे हैं. इतना ही नहीं, इस बैठक में पाकिस्तान चीन भी शामिल हो रहा है.