- नई दिल्ली: भारत बायोटेक ने कहा है कि, वह स्वदेशी रूप से विकसित कोविड -19 वैक्सीन कोवैक्सिन के तीसरे चरण के परीक्षणों के अंतिम डेटा की घोषणा जल्द करेगा। भारत बायोटेक ने शनिवार को कहा कि यह डेटा पारदर्शिता के लिए प्रतिबद्ध है और जल्द ही इसके अंतिम विश्लेषण के परिणाम देगें। कंपनी ने कहा कि, भारत के नियामकों ने कोवैक्सीन टीके के पहले और दूसरे चरण में हुए परीक्षण के संपूर्ण आंकड़ों और तीसरे चरण के आंशिक आंकड़ों की समीक्षा गहनता से की है। इसके बाद ही वैक्सीन को इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिली है।
कंपनी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि, 12 महीने की अवधि में कोवैक्सिन की सुरक्षा और प्रभावकारिता पर पांच विश्व स्तर की प्रतिष्ठित पीयर-रिव्यू जर्नल्स में नौ शोध पत्र प्रकाशित किए हैं। भारत बायोटेक ने डेटा निर्माण और डेटा पारदर्शिता के लिए अपनी वैज्ञानिक प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करते हुए कोवैक्सिन पर सभी शोध अध्ययनों का पूरा डेटा साझा किया है। भारत बायोटेक ने कहा कि, उसका डेटा टॉप मेडिकल जर्नल लेसेंट में भी छपा है।