अमेरिका ने ओलंपिक में 39 स्वर्ण, 41 रजत 33 कांस्य सहित 113 पदक जीते जबकि भारत एक स्वर्ण, दो रजत चार कांस्य पदक सहित सात पदकों के साथ 48वें नंबर पर रही।
अमेरिकी दूतावास ने ट्वीट कर लिखा, पीवी सिंधु ने दो ओलंपिक पदक जीत पहली भारतीय महिला एथलीट बनकर इतिहास रचा।
भारोत्तोलक मीराबाई चानू के लिए दूतावास ने लिखा, मीराबाई ने ओलंपिक के पहले ही दिन रजत पदक जीता इतिहास रचा। वह पहली भारतीय भारोत्तोलक हैं जिन्होंने ओलंपिक में रजत पदक जीता है। मीराबाई को बधाई, आप सच्ची प्रेरणास्रोत्र हैं।
भाला फेंक एथलीट स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा के लिए लिखा, ओलंपिक गोल्ड फॉर इंडिया। पानीपत के इस लड़के ने जश्न मनाने को गर्व करने का मौका दिया।