News TOP STORIES अलीगढ़ उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

भारत में आतंकी हमलों पर मौनी बाबा रहे मौन, नरेंद्र मोदी ने की सर्जिकल स्‍ट्राइक-अमित शाह


अलीगढ़, । उत्‍तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का पलड़ा काफी हल्‍का नजर आ रहा है। प्रदेश में इस बार भाजपा के सामने सिर्फ अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी खड़ी नजर आ रही है। इसके बावजूद पहले और दूसरे चरण में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए प्रचार करने अलीगढ़ पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोला। अमित शाह ने मोदी सरकार द्वारा की सर्जिकल स्ट्राइक की याद दिलाते हुए कहा मनमोहन सिंह की सरकार पर हमला बोला।

सपा-बसपा करते थे मनमोहन सरकार का समर्थन

अमित शाह ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को सुरक्षित करने का काम किया है। जब 10 सालों तक मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी की सरकार थी, तब समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी इसका समर्थन करते थे, पाकिस्‍तान से आरिया मारिया जबारिया घूंस खाते थे। हमारे जवानों के सिर काटकर ले जाते थे और दिल्‍ली में तत्‍कालीन प्रधानमंत्री के माथे पर शिकन तक नहीं दिखती थी। मौनी बाबा मौन बैठे रहते थे।’

उन्‍होंने कहा, ‘जब नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार सत्‍ता में आई, तब पाकिस्‍तान प्रेरित आतंकवादियों को पता नहीं था कि सरकार अब बदल गई है। उन्‍होंने उरी में हमला किया। पुलवामा में हमला किया। इन हमलों में हमारे कई जवान शहीद हुए। लेकिन इस बार कांग्रेस की सरकार सत्‍ता में नहीं थी। न ही मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे। इस समय सत्‍ता में भाजपा की सरकार थी और नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री। 10 ही दिन के अंदर सर्जिकल स्‍ट्राइक और एयर स्‍ट्राइक कर पाकिस्‍तान के घर में घुसकर आतंकवादियों का सफाया कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की 130 करोड़ की जनता का सिर कभी झुकने नहीं दिया।’

गृहमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार सबका साथ, सबका विकास का नारा दिया और अलीगढ़ के कारखानों सहित देशभर के लोगों का सर्वांगीण विकास की बीड़ा उठाया। बता दें कि उत्‍तर प्रदेश में पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी और दूसरे चरण का चुनाव 14 फरवरी को होने जा रहा है। कुल 7 चरणों में प्रदेश में चुनाव संपन्‍न होगा और 10 मार्च को चुनावों के नतीजे घोषित होंगे।