Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

भारत में एक दिन में मिले कोरोना के 37,154 नये मामले,


  • नयी दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) की ओर से जारी सुबह आठ बजे की बुलेटिन के अनुसार, भारत ने सोमवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 37,154 नये मामले पाये गये. इसके साथ ही देश में अब तक कोरोना संक्रमण के 3,08,74,376 मामले दर्ज किये गये. आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 724 और लोगों की मौत हो गयी है. इसी दौरान 39,649 लोग डिस्चार्ज हुए हैं.

सोमवार को सामने आये मौत के मामलों के बाद भारत में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 408,764 हो गयी है, जबकि 30,014,713 लोग अब तक कोरोना से उबर चुके हैं. देश में एक्टिव मामले भी घटकर 450,899 पर पहुंच गये हैं, जो कुल केसलोड का 1.47 प्रतिशत है.

रविवार के आंकड़ों से तुलना करें तो उस दिन संक्रमण के 41,506 नये मामले सामने आये थे और 895 लोगों की मौत हुई थी. वहीं सोमवार को नये मामलों में 1,877 की कमी देखी गयी. जबकि मौत के मामले भी रविवार से कम दर्ज किये गये. पिछले कुछ दिनों में हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लोकप्रिय पहाड़ी राज्यों में सैलानियों को देखा गया, जिसमें अधिकांश ने मास्क नहीं पहना था.

वहीं, सामाजिक दूरी जैसे कोरोना के अहम प्रोटोकॉल का पालन भी नहीं किया जा रहा है. यह ऐसे समय में आया है जब कोविड-19 की तीसरी लहर का डर मंडरा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने पहले ही पर्यटकों को कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर आगाह किया है. ICMR के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव ने पर्यटकों की भीड़ को भयावह करार दिया है.