Latest News नयी दिल्ली

भारत यात्रा पर राष्ट्रपति बाइडन के विशेष दूत जान केरी,


  • नई दिल्ली, । जलवायु संकट से निपटने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन(Joe Biden) के विशेष दूत जान केरी(John Kerry) भारतीय समकक्षों से बातचीत के लिए 12 से 14 सितंबर तक भारत दौरे पर हैं। जलवायु संकट से निपटने के लिए अपनी भारत यात्रा के हिस्से के रूप में अमेरिका के विशेष दूत जान केरी ने सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह से मुलाकात की। अमेरिकी विदेश विभाग ने एक बयान में बताया कि अमेरिका के विशेष दूत वैश्विक जलवायु महत्वाकांक्षा को बढ़ाने और भारत के स्वच्छ ऊर्जा संक्रमण को गति देने के प्रयासों पर चर्चा करने के लिए भारत के समकक्षों और निजी क्षेत्र के नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने बताया कि केरी अपनी यात्रा के दौरान अमेरिका और भारत जलवायु कार्रवाई एवं वित्तीय संग्रहण संवाद (सीएएफएमडी) शुरू करेंगे।