Latest News खेल

IND VS SL, 1st T20I: शिखर धवन बोले-नए खिलाड़ियों को मौका देंगे


  1. नई दिल्ली. भारतीय कप्तान शिखर शवन (Shikhar Dhawan) ने कहा कि टीम मैनेजमेंट श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज (India vs Sri Lanka T20I Series) में युवा खिलाड़ियों को आजमाएगा लेकिन उससे पहले सीरीज जीतना अहम है. धवन बोले वो उन्हीं खिलाड़ियों को मौका देंगे जो प्लेइंग इलेवन में फिट बैठेंगे. बता दें भारत ने आखिरी वनडे मैच में पांच खिलाड़ियों को डेब्यू करा दिया था जिसके बाद उसे 3 विकेट से हार झेलनी पड़ी. धवन ने शनिवार को संकेत दिया कि वह ऋतुराज गायकवाड़, वरूण चक्रवर्ती और देवदत्त पडिक्कल जैसे नए खिलाड़ियों के साथ प्रयोग के खिलाफ नहीं हैं लेकिन सीरीज जीतना उनकी प्राथमिकता है.

धवन ने पहले मैच से पहले पत्रकारों से कहा, ‘निश्चित तौर पर नए खिलाड़ियों के पास खेलने का मौका होगा. हमें सीरीज जीतनी होगी. आखिरी वनडे मुकाबले में कुछ युवाओं को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाने का अच्छा मौका था क्योंकि हम पहले की सीरीज जीत चुके थे.’ बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘अब यह नई सीरीज है इसलिए बेशक हम अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश उतारेंगे. हम पहले दो मैच जीतने का प्रयास करेंगे और इसके बाद स्थिति के अनुसार अगर जरूरत पड़ी तो हम अंतिम मैच में प्रयोग कर सकते हैं.’ धवन हालांकि इस बात से सहमत हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग ने इन खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार कर दिया है.

युवा खिलाड़ी तैयार हैं इसलिए टीम में मिली जगह-धवन
धवन बोले कि सभी युवा खिलाड़ी तैयार हैं इसलिए उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला है. धवन बोले, ‘बेशक वे तैयार हैं, यही कारण है कि वे यहां हैं. आपने देखा कि एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज में युवाओं ने कितना अच्छा प्रदर्शन किया इसलिए वे इस आत्मविश्वास के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में उतरेंगे. एक टीम के रूप में हमने यहां शानदार माहौल तैयार किया है. एक टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब हैं. सिर्फ युवा खिलाड़ी ही नहीं, सीनियर खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हैं. ‘