खेल

भारत सेमीफाइनलसे पहले कमियां दूर करने उतरेगा


महिला एकदिनी विश्वकप
बांगलादेश से मिलेगी टक्कर
नवी मुम्बई (एजेन्सियां)। महिला एकदिनी विश्वकप में सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका भारत रविवार को जब बांगलादेश के खिलाफ अपने अंतिम लीग मैच में उतरेगा तो वह अपनी कमियों को दूर करने की कोशिश करेगा। इंदौर में न्यूजीलैण्ड के खिलाफ पिछले मैच में बारिश से प्रभावित मुकाबले में भारत ने ५३ रन से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। इस मुकाबले में स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की सलामी जोड़ी ने जिस दिलेरी से कीवी गेंदबाजों का सामना करते हुए आक्रामक तेवर दिखलाये उसे देख कर बांगलादेश की गेंदबाज भी चाहेंगे की यह जोड़ी फिर २२ गज की पट्टी पर पांव न जमा पाये। वे भलि भांति जानती है कि यदि इन दोनों के पांव जम गये तो फिर उनकी खैर नहीं है। भारत ने मंधाना और प्रतिका रावल के शतक और जेमिमा रोड्रिग्स (७६) के तूफानी अर्द्धशतक की बदौलत बारिश के कारण कर दिये गये ४९ ओवर में तीन विकेट खोकर ३४० रन का बड़ा स्कोर बनाया था। भारत अगर बांगालादेश के खिलाफ भी पहले बल्लेबाजी करता है तो बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश करेगा, ताकि सेमीफाइनल से पहले बल्लेबाजों को आत्मविश्वास मिले। कप्तान हरमनप्रीत कौर अभी तक टूर्नामेंट में पूरी तरह से चमकी नहीं हैं और बड़ी पारी खेलने के लिए उत्सुक होंगी। ऋचा घोष और हरलीन देयोल के बल्ले से भी बड़ी पारी की आस भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर सजोए होगी। गेंदबाजी की बात करें तो रेणुका सिंह ठाकुर, क्रांति गौड़, दीप्ति शर्मा और श्री चरणी इस अन्तिम लीग मुकाबले में सेमीफाइनल के लिए अपनी गेंदबाजी को धार देने का प्रयास करेंगी। इधर बांगालादेश का सफर विश्वकप में सुखद नहीं रहा है और वह केवल एक मुकाबला ही जीत सका है। अगर भारत के खिलाफ भी उसके गले हार लगती है तो यह टीम अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर होगी। बांगलादेश हालांकि हार से बेजार है लेकिन यह टीम पलटवार का माद्दा रखती है ऐसे में भारत को खुशफहमी से बाहर निनक सतर्क रहना होगा।भारत- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, प्रतीका रावल, ऋचा घोष, हरलीन देयोल, रेणुका सिंह ठाकुर, स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, क्रांति गौड़, अरुंधति रेड्डी, उमा छेत्री, अमनजोत कौर, श्री चरणी, राधा यादव। बांगलादेश-निगार सुल्ताना (कप्तान/विकेटकीपर), फरगना हक, शोभना मोस्तरी, रुब्या हैदर, शर्मिन अख्तर, राबेया खान, रितु मोनी, शोर्ना अख्तर, सुमैया अख्तर, फाहिमा खातून, फरिहा त्रिशा, मारुफा अख्तर, नाहिदा अख्तर, निशिता अख्तर निशि, संजीदा अख्तर मेघला।
——————-