Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

भारी पड़ा मई, 24 घंटों में 4529 की मौत, 19 दिन में गई 74,920 की जान


नई दिल्ली। देश में कोरोनावायस का कहर अब तेजी से घटता दिखाई दे रहा है। लगातार तीसरे दिन 3 लाख से कम मामले दर्ज किए गए। रिकवर हुए मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। हालांकि बढ़ती मृतकों की संख्‍या ने सभी को हैरान कर दिया है। पिछले 24 घंटों में इस महामारी ने 4529 की जान ले ली। यह एक दिन में कोरोना से मौतों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। मई में अब तक कोरोना से 74,920 लोग मारे जा चुके हैं।
7 मई को पहली बार देश में मृतकों की संख्या 1 दिन में 4000 के पार पहुंच गई। 12 मई को कोरोना की वजह से रिकॉर्ड 4205 लोग काल के गाल में समा गए। इसके बाद से मृतकों की संख्या कुछ कमी दिखाई दी। 18 मई को एक बार फिर 4329 लोग मारे गए और 19 मई को 4529 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए।

देश में संक्रमण से अभी तक कुल 2,83,248 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 83,777, कर्नाटक के 22,838 , दिल्ली के 22,111, तमिलनाडु के 18,369, उत्तर प्रदेश के 18,072, पश्चिम बंगाल के 13,576 , पंजाब के 12,317 और छत्तीसगढ़ के 12,036 लोग थे।

हालांकि राहत की बात यह है कि देश में नए कोरोना मरीजों की संख्या भी तेजी से कम हो रही है। 9 मई को देश में 4.03 लाख नए कोरोना मरीज मिले थे इसके बाद से देश में नए कोरोना मरीजों की संख्या में काफी तेजी से घटने लगी। 16 मई के बाद रोज 3 लाख से भी कम नए कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं।