भुवनेश्वर के पिता किरनपाल सिंह को कैंसर था. उनका इलाज दिल्ली के एम्स और नोएडा के अस्पताल में भी चल रहा था. यही नहीं विदेशी डॉक्टर भी उनका इलाज कर रहे थे. दिल्ली और नोएडा में उनकी कीमो थेरेपी पूरी हो गई थी. जिसके बाद वह खुद को ठीक महसूस कर रहे थे. लेकिन दो सप्ताह पहले उनकी हालत फिर खराब हो गई थी. उन्हें गंगानगर स्थित पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत स्थिर रहने के कुछ दिन बाद मुजफ्फरनगर क्षेत्र के मसूरी स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया. लीवर की बीमारी के कारण उन्हें पीलिया और अन्य कई बीमारी ने चपेट में ले लिया, जिसके बाद डॉक्टरों ने जवाब दे दिया था. अब भुवी और उनकी मां इंद्रेश देवी और बहन रेखा पिता की देखरेख कर रहीं थीं. भुवनेश्वर कुमार घर पर ही पिता की सेवा कर रहे थे. बताया गया कि घर पर इंग्लैंड के डॉक्टरों के निर्देशन में इलाज जारी रहा. बीते दिनों गंभीर हालत में होने के बावजूद भी किरनपाल ने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए भुवी को वोट देने की अपील की थी भुवी सर्वाधिक वोट पाकर प्लेयर ऑफ द मंथ चुने भी गए थे. इससे वो बहुत खुश हुए थे.
