मुजफ्फरपुर, । वीआइपी (VIP)सुप्रीमाे व सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar)की सरकार में मंत्री मुकेश सहनी (Minister Mukesh Sahni)किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Election 2022)में भाग लेने और इस मुद्दे पर भाजपा (BJP)से कड़वाहट को लेकर उनकी कुछ अधिक ही चर्चाएं हो रही हैं। स्मार्ट सिटी की बैठक को लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री मुकेश सहनी ने इन तमाम मुद्दों पर अपनी बात खुलकर की। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों की अपनी विचारधारा होती है। साथ ही यह अधिकार भी है कि वह सभी राज्यों में चुनाव लड़े। राज्यों में मजबूत होने पर ही दिल्ली में प्रतिनिधित्व मिलेगा। यही कारण है कि बिहार में एनडीए (NDA) में रहने के बाद भी वीआइपी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अलग चुनाव लडऩे के लिए तैयार है। अब यह भाजपा पर निर्भर करता है कि वीआइपी एनडीए के साथ चुनाव लड़े या अकेले।
निषाद समाज को आरक्षण दिलाना ही लक्ष्य
राज्य के पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि मैं निषाद समाज की लड़ाई लड़ रहा हूं। मुंबई से बिहार इसी काम के लिए आया हूं। पहले भी इसके लिए लाठियां खाई हैं, लेकिन हक नहीं मिला। अब सिस्टम में आए हैं तो समाज के लिए काम करने का मौका मिल रहा है। अब निषाद समाज को आरक्षण दिलाना मेरा लक्ष्य है। जैसा सबको पता है कि यह दिल्ली से ही मिलेगा। इसके लिए यूपी में मजबूती से चुनाव लडऩे की योजना है। वहां मजबूत होंगे हमारी बात को दिल्ली में ध्यान से सुना जाएगा।