मऊ

मऊ:इंस्पेक्टर पर चढ़ा जनसेवा का जुनून,नौकरी छोङकर लङी परधानी… मामला लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति परिवार का


(ऋषिकेश पाण्डेय)
मऊ।समाज सेवा का जुनून जब सिर चढ़कर बोलने लगता है तो उसके आगे दुनिया का हर सुख बौना लगने लगता है।शायद,जन सेवा के कुछ ऐसे ही जुनून-ए-जोश में जनपद मऊ के एक इंस्पेक्टर नौकरी छोङकर इस बार के पंचायत चुनाव मैदान में कूद गये।ग्रामीणों ने इस इंस्पेक्टर को बेपनाह मोहब्बत दी और चार सौ से अधिक वोटों से अपने गांव का ग्राम प्रधान चुन लिया।जनपद गाजीपुर के ऐतिहासिक गाँव पाली की महान जनता ने नौकरी छोङकर चुनाव लङने वाले जिस इंस्पेक्टर को गाँव की सत्ता की बागडोर सौंपी है,वो कोई और नहीं बल्कि लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति एवं यशस्वी वरिष्ठ पत्रकार केडीएनराय के छोटे भाई कौशल किशोर राय उर्फ़ पप्पू राय हैं।जो,जनपद मऊ में जिला पंचायत के कर निरीक्षक के पद पर लम्बे समय तक तैनात रहे।पंचायती राज व्यवस्था का गहन अध्ययन करने के बाद वे इस निर्णय पर पहुंचे कि अगर,गाँव का प्रधान मन से चाह ले तो वह समूचे गाँव को स्वर्ग बना सकता है।अपनी इसी सोच को मूर्त रूप देने के लिए कौशल किशोर राय उर्फ़ पप्पू राय ने इंस्पेक्टर की नौकरी छोङकर इस बार के पंचायत चुनाव मैदान में पाली के ग्राम प्रधान पद के लिए पर्चा दाखिल कर दिया।उनके इस त्याग और सोच से प्रभावित ग्रामीणों ने कोरोना जैसे संक्रमण काल में भी उन्हें “गले लगा लिया” और पाली के हर दिल अजीज पप्पू राय ने शानदार जीत हासिल कर गाँव की बागडोर संभाल लिया।”आज” से हुई बातचीत में श्री राय ने कहा कि जिस सोच के तहत उन्होंने इंस्पेक्टर की नौकरी छोङकर पंचायत चुनाव में जनता का स्नेह हासिल किया है,उस सोच का दायरा इतना बढ़ाऊंगा कि जनपद गाजीपुर के इतिहास में पाली गाँव स्वर्ग जैसा बनकर अपना नाम स्वर्णाक्षरों में दर्ज करायेगा और लोग-बाग दूर-दूर से आकर पाली के विकास से प्रेरणा लेंगे।