Post Views:
2,416
रानीपुर(मऊ)।स्थानीय थाना क्षेत्र के काझा गांव निवासी अनिल कश्यप अपनी पत्नी पूजा को जिला मुख्यालय से दवा करा कर वापस घर लौट रहे थे कि रानीपुर थाना क्षेत्र के ब्राहमणपुरा पोखरे के पास पीछे से दो बाइक सवार चार बदमाशों ने ओवरटेक कर अनिल की बाइक के सामने गाड़ी रोक दी तथा सर पर तमंचा सटा दिया।वहीं दूसरे
बाइक सवार बदमाशों ने अनिल के पास से दस हजार नगद, अठ्ठारह हजार की सैमसंग की मोबाइल, बाइक की चाभी,हेलमेट तथा उसकी पत्नी से गले में पहने सोने की चेन,चार कान की बाली लगभग कीमत एक लाख अठ्ठाइस हजार रूपये छीन कर फरार हो गये।
बदमाशों के फरार हो जाने के बाद पीड़ित ने शोर मचाया, शोर सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा 112 नंबर पर फोन कर घटना की सूचना दिये।
लूट की सुचना मिलते ही थानाध्यक्ष रानीपुर, थानाध्यक्ष सरायलखंसी, 112 नंबर तथा एएसपी मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली।पुलिस द्वारा जगह-जगह पर चेकिंग अभियान चलाया गया।परन्तु जब तक पुलिस सक्रिय होती तब तक लुटेरे पुलिस की पकड़ से दूर निकल चुके थे।