मऊ

मऊ में दो वाहनों के बीच फंसकर छात्र की मौत,सङक जाम/रिपोर्ट:रईस अहमद


मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली थाना क्षेत्र के हलीमाबाद गांव के पास शनिवार सुबह एक कक्षा नौ के छात्र की दो वाहनों के बीच दबकर दर्दनाक मौत हो गई। मौत की घटना सुनते ही स्कूल के छात्रों ने आक्रोशित होकर सड़क  को जाम कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही डीसीएम चालक को हिरासत में ले लिया और जाम को समाप्त कराया।मिली जानकारी के अनुसार मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली थाना क्षेत्र के हलीमाबाद गांव के पास मुहम्मदाबाद गोहना-मऊ रोड पर कस्बे में संचालित एक गैस कंपनी की गाड़ी गैस आपूर्ति के लिए हलीमाबाद गांव के पास रोड के किनारे खड़ी थी। उसी दौरान विपरीत दिशा से बसारथपुर गांव निवासी प्रदीप प्रजापति(15) पुत्र सतीश कॉलेज जा रहा था, इसी बीच मुहम्मदबाद गोहना की तरफ से मऊ जा रही डीसीएम और पहले से खड़ी गैस आपूर्ति की गाड़ी के बीच फंसकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा देखते ही आसपास के लोग मौके पर दौड़े और दुर्घटना के बाद भाग रहे चालक को लोगों ने पकड़ लिया। तभी किसी ने पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया। दुर्घटना में मौत की जानकारी होते ही कॉलेज के छात्र भी मौके पर पहुंचे और जाम लगाने का प्रयास किया। इस अफरा-तफरी के बीच कुछ देर के लिए वाहनों की आवाजाही बंद रही।लेकिन पुलिस ने समझा-बुझाकर उन्हें शांत कराया।