मऊ

गाज़ीपुर में पुलिस से भिड़े ग्रामीण,कई गिरफ्तार…हकीक़त पर पर्दा डाल रही पुलिस/रिपोर्ट:सरफराज अहमद


कासिमाबाद(गाज़ीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के भैंसडा ग्राम सभा मौजपुर गांव में शुक्रवार की देर शाम जमीनी विवाद को लेकर दो परिजनों के मामले को सुलझाने गई हल्का पुलिस और  एक पक्ष के बीच मारपीट हो गयी।सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भारी संख्या में मौके पर पहुंच गयी और कई लोगों को पकड़कर कोतवाली लायी।पुलिस के साथ मारपीट की घटना क्षेत्र के कोने-कोने में फैल गयी।हालांकि शर्मिंदा पुलिस इस घटना को छुपाने में लगी हुई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के भैंसड़ा ग्राम सभा के मौजपुर गांव में 2 दिन पूर्व हरि करण राम व पट्टीदार रामप्रवेश राम के बीच जमीनी रंजिश को लेकर मारपीट हुई थी।इस मामले में एक पक्ष ने थाने में पट्टीदार के खिलाफ तहरीर दिया था ।बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के विवाद में स्थलीय निरीक्षण करने पहुंची हल्का पुलिस से एक पक्ष के द्वारा अभद्रता करने पर पुलिसकर्मी मारने-पीटने लगे । जिसको लेकर ग्रामीण और पुलिस के बीच मारपीट होने लगी ।जिसकी सूचना पुलिसकर्मियों द्वारा थानाध्यक्ष को दी गयी।
हल्का पुलिस द्वारा सूचना मिलते ही कासिमाबाद थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज बहादुरगंज पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले को शांत कराते हुए दोनों पक्षों से कुछ लोगो को पकड़ कर थाने लाए। इस मामले को लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चा बनी हुई है कि ग्रामीणों से और पुलिस में मारपीट हो गई है। जबकि पुलिस इस मामले से इंकार कर रही है। समाचार लिखे जाने तक गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है और घटना स्थल पर पुलिस बल तैनात है।कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी पन्ने लाल ने बताया कि विवाद हुआ था, अब स्थिति शांत हो गयी है।