मऊ

अहमियत ऐसी, गुलदस्ता लेकर पहुंचे मंत्री…मनोज राय के निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित होने से विकास की उम्मीदों का हुआ एक नया सबेरा:रिपोर्ट/ऋषिकेश पाण्डेय


मऊ। निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित होते ही मनोज राय की अहमियत इस कदर बढ़ गयी कि फूलों का गुलदस्ता लेकर कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान भी आज लखनऊ से मऊ पहुंचे और श्री राय के सहादतपुरा आवास पर जाकर जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित होने की शुभकामनाएँ दी।खुद कैबिनेट मंत्री का राजधानी से आकर श्री राय को फूलों का गुलदस्ता भेंट करना अपने आप में बहुत बङा मायने रखता है।वो इसलिए भी कि अब तक किसी निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष को स्थानीय स्तर पर अब तक इस तरह का सम्मान प्राप्त नहीं हुआ था।यद्यपि कि कोई भी जिला पंचायत अध्यक्ष को यह सम्मान मिलना उसके प्रोटोकॉल में आता है।यूँ तो डीसीएसके पीजी कालेज मऊ छात्र संघ महामंत्री का चुनाव जीतने के बाद से ही मनोज राय के राजनीतिक अरमानों को पंख लग गये थे और कोपागंज का ब्लाक प्रमुख तथा जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीतने के बाद उन्होंने खुद को राजनीति के रंग में पूरी तरह से रंग लिया था।यही वज़ह है कि एक बार उन्हें घोसी विधानसभा से भी टिकट मिला और उन्होंने राजनीति को अपने जीवन का एक हिस्सा बना लिया।आज श्री राय के हाथों में जिले की सबसे बड़ी पंचायत की बागडोर मिली है।जिससे जनपद के सर्वांगीण विकास की उम्मीदों का भी एक नया सबेरा हुआ है।देखना यह होगा कि श्री राय जिला पंचायत की चुनौतियों का सामना किस तरह से करते हुए जनपद को विकास की राह पर ले जाकर विकास पुरुष स्व. कल्पनानाथ राय और जनपदवासियों के सपनों को साकार करते हैं।