मऊ

मऊ में युवती की गोली मारकर हत्या के बाद हत्यारे ने खुद को भी मारी गोली…. घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम के साथ एसपी भी पहुंचे/रिपोर्ट:हारून खान



मऊ।मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली थाना क्षेत्र के देवसीपुर गाँव में शुक्रवार की सायं सात बजे गाँव के ही सुधाकर उर्फ मोनू पुत्र कैलाश राजभर उम्र 23वर्ष ने वंदना पुत्री घूरा राजभर उम्र 20 वर्ष की गोली मारकर हत्या कर दी और खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।मृतका का शव बेड पर और हत्यारे का शव बेड के नीचे पाया गया।सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गयी और एसपी सुशील घुले तथा फोरेंसिक टीम के आने का इंतज़ार कर रही थी।घटनास्थल गाँव के बाहर खेत में बने घर का बताया जाता है।मृतका की मां ने पुलिस को बताया कि मोनू ने पहले वंदना को गोली मारी,फिर खुद को।हालांकि घटना के समय वह बल्ब लेने गयी थी।घटनास्थल पर भारी संख्या में ग्रामीण भी जमे हुए हैं।हमारे करहां संवाददाता ने बताया कि एसपी सुशील घुले भी मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकार ले रहे हैं।