Post Views:
674
रांची, । Today Gold Silver Rate : नव वर्ष (New Year) के आगमन के बाद से ही सोना (Gold) और चांदी (Silver) के रेट्स में उतार-चढ़ाव जारी है। गुरुवार यानी 13 जनवरी 2022 को राजधानी रांची में सोना (Golds In Ranchi) के भाव में एक बार फिर भारी उछाल आया है।
गुरुवार को 200 रुपये प्रति 10 ग्राम के उछाल के साथ 22 कैरेट सोने (22 Carat Gold) का भाव 46,400 पर पहुंच गया है, जो बुधवार को 46,200 पर था। वहीं, चांदी के रेट (Silver Rate) की बात करें तो चांदी भी आज बाजार में पांच रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त के साथ 645 रुपये पर ट्रेंड कर रही है। जबकि बुधवार को यह 640 रुपये पर थी।
सोना-चांदी आज (13 जनवरी) का भाव (प्रति 10 ग्राम)
- सोना (22 कैरेट) : 46,400
- चांदी : 645
वर्तमान सप्ताह के भाव इस प्रकार हैं
- 10 जनवरी (सोमवार) : सोना 46,100 रुपये (प्रति 10 ग्राम) , चांदी 635 रुपये (प्रति 10 ग्राम)
- 11 जनवरी (मंगलवार) : सोना 46,500 रुपये (प्रति 10 ग्राम) , चांदी 635 रुपये (प्रति 10 ग्राम)
- 12 जनवरी (बुधवार) : सोना 46,200 रुपये (प्रति 10 ग्राम) , चांदी 640 रुपये (प्रति 10 ग्राम)