Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

मथुरा: यमुना एक्सप्रेसवे बस हाइजैक-लूट केस में 3 बदमाश पु़लिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, 3 फरार


मथुरा. उत्तर प्रदेश में मथुरा (Mathura) के यमुना एक्सप्रेस वे (Yamuna Expressway) पर बीती 5 अप्रैल को बस हाईजैक (Bus Highjack) कर लूटपाट करने वाले तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा है. बदमाशों ने इसके अलावा 24 घंटा पहले बलदेव में हुई लूट की घटना का जुर्म भी कबूल किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से नगदी, आभूषण सहित अन्य सामान बरामद किया है. एसएसपी गौरव ग्रोवर ने बताया कि 5 अप्रैल को थाना सुरीर क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे के माईल स्टोन 89 किमी टैंटीगांव पुल पर बस को हाईजैक कर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. घटना में शामिल अभियुक्तगण को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है. बदमाशों से लूटी गई नगदी, मोबाइल, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, अवैध असलहा कारतूस भी बरामद किया गया है.

पकड़े गए बदमाशों के नाम इस प्रकार हैं- योगेश पुत्र वीरी सिंह, निवासी- ग्राम ककरेठिया, थाना- राया जिला मथुरा. दुष्यन्त उर्फ कान्हा पुत्र राजन सिंह निवासी- हवेली, थाना- राया, जिला मथुरा और गौरव पुत्र सुरेश यादव निवासी- रूकमणी, बिहार कस्वा व थाना वृन्दावन जिला मथुरा है. इन्हें थाना सुरीर क्षेत्र हरनौल अन्डरपास से यमुन एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 91-92 के पास नोएडा से मथुरा की तरफ सर्विस रोड पर करीब 200 मीटर दूरी पर पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है.

ये तीन अपराधी भागने में कामयाब

मुठभेड़ में इनके तीन साथी 1. नीरज पुत्र शिवसिंह निवासी गढीरूपा थाना राया जिला मथुरा 2. नरेश पुत्र सरवर निवासी गढी रूपा थाना राया जिला मथुरा 3. भोलू पुत्र विजेन्द्र निवासी गढीरूपा थाना राया जिला मथुरा अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने मे कामयाब रहे. पकड़े गए बदमाशों से लूट के 57,800/-रूपये, 2 मोटरसाइकिल, 1 एक्टिवा स्कूटी, 2 मोबाइल फोन, 2 तमंचा 315 बोर मय 2 जिन्दा कारतूस, 2 खोखा 315 बोर व 01 अदद चाकू बरामद किया गया.