Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

मदुरै में कड़े हुए कोविड-19 नियम, बिना वैक्‍सीनेट हुए नहीं मिलेगा होटल,


मदुरै । भारत में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन ने दस्तक दे दी है। देशभर में नए वैरिएंट को गंभीरता से लिया जा रहा है। तमिलनाडु के जिले मदुरै में कोविड-19 के नियमों को एक बार फिर से कड़ा किया जा रहा है। मदुरै जिला प्रशासन ने कहा है कि बिना टीकाकरण वाले लोगों को होटल, शापिंग माल्‍स और अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों जैसे सार्वजनिक स्थानों में एक सप्ताह के बाद प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

टीकाकरण के लिए दिया गया 1 सप्ताह का समय

जिला प्रशासन कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के आगामी संकटों को देखते हुए सख्त रवैया अपना रहा है। प्रशासन ने लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की कम से कम एक खुराक लेने के लिए अगले एक सप्ताह का समय दिया है। मदुरै जिला कलेक्टर अनीश शेखर ने प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि लोगों को कोविड-19 वैक्सीन के लिए कम से कम एक खुराक लेना अनिवार्य होगा, जिसके लिए उन्हें एक सप्ताह का समय दिया गया है।