Latest News खेल

Ind vs Nz 2nd Test Day 2: न्यूजीलैंड को लगा छठा झटका,


नई दिल्ली, । Ind vs Nz 2nd Test Day 2 भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। भारत ने टास जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए थे। दूसरे दिन भारत ने पारी को आगे बढ़ाया और मयंक अग्रवाल ने 150 रन की पारी खेली। अक्षर पटेल ने टेस्ट में पहला अर्धशतक जमाया। न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने 10 के 10 विकेट लेकर इतिहास रचा और भारत को पहली पारी में 325 पर समेटा। टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले और पूर्व इंग्लिश स्पिनर जिम लेकर के बाद एजाज मात्र तीसरे गेंदबाज बने। 

खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 38 रन बनाए थे। मोहम्मद सिराज ने टीम को तीनों शुरुआती झटके दिए। 

न्यूजीलैंड को शुरुआती झटके

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने न्यूजीलैंड को दो शुरुआती झटके दिए। विल यंग को 4 रन के स्कोर पर उन्होंने कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच करवाया। इसके बाद कीवी टीम के कप्तान टाम लेथम को 10 रन पर श्रेयस अय्यर के हाथों कैच करवाया। नया ओवर लेकर आए सिराज ने पहली ही गेंद पर अनुभवी रोस टेलर को 1 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। अक्षर पटेल ने 8 रन पर lbw डैरिल मिचेल को आउट कर वापस भेजा। जयंत यादव ने रचिन रवींद्र को 4 रन पर आउट करके भारत को छठी सफलता दिलाई।

दूसरे दिन भारत की बल्लेबाजी

भारत ने पहले दिन के स्कोर 221 रन से आगे खेलना शुरू किया और लगातार दो झटके लगे। एजाज पटेल ने पहले साहा को 27 रन के स्कोर पर lbw किया इसके बाद अगली गेंद पर आर अश्विन को क्लीन बोल्ड कर दिया। शुरुआती झटकों से उबरते हुए भारत ने लंच तक कोई विकेट नहीं गंवाया। मयंक लंच पर जाने के वक्त 146 जबकि अक्षर 32 रन बनाकर खेल रहे थे। लंच के बाद मयंक ने 150 रन का आकड़ा छुआ और दूसरी बार टेस्ट में यह कमाल किया। इसी स्कोर पर वह विकेट के पीछे एजाज की गेंद पर कैच आउट हुए।