पटना

मधुबनी: डीएम ने किया बेनीपट्टी, मधवापूर क्षेत्र में बाढ़ का हवाई सर्वेक्षण


मधुबनी (आससे)। जिला पदाधिकारी अमित कुमार ने मधुबनी जिलान्तर्गत आसन्न बाढ़ के संदर्भ में हवाई सर्वेक्षण किया गया। इस दौरान  आदेश तितरमारे, निदेशक, कृषि विभाग, बिहार, पटना, मुख्य अभियंता, जल संसाधन विभाग, बिहार, पटना तथा आपदा प्रबंधन विभाग के अन्य पदाधिकारी भी शामिल थे।

हवाई सर्वेक्षण के क्रम में सर्वप्रथम बेनीपट्टी प्रखण्ड के करहारा पंचायत के तदोपरांत क्रमशः मधवापुर प्रखण्ड के अन्दौली पंचायत, खजौली प्रखण्ड के सुक्खी गाँव, घोघरडीहा प्रखण्ड, फुलपरास प्रखण्ड के रामनगर पंचायत तथा मधेपुर प्रखण्ड के गढ़गाँव पंचायत का सर्वेक्षण किया गया।

सर्वेक्षण में जल-जमाव की स्थिति तथा जिला के मुख्य नदियों तथा तटबंधो की स्थिति का सिंहावलोकन जिला पदाधिकारी, मधुबनी सहित सभी पदाधिकारियों द्वारा किया गया। इस क्रम में उपरोक्त सभी स्थानों पर जल-जमाव की स्थिति का आकलन जिला के द्वारा बाढ़ नियंत्रण की तैयारियों के दृष्टिगत उपयोगी होगा तथा अविलंब इस संबंध में योजना निर्माण एवं दिशा-निर्देशों को परिचारित किया जायेगा।