Latest News मध्य प्रदेश राष्ट्रीय

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान दूसरी बार कोविड पाजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी


भोपाल, : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। मंगलवार को उन्होंने एक ट्वीट के जरिए स्वंय यह जानकारी दी है। शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि उन्होंने एहतियात बरतते हुए खुद को आइसोलेट कर लिया है। साथ ही उन्होंने आग्रह किया है कि उनके सम्पर्क में आए सभी लोग अपना कोविड टेस्ट जरूर करवा लें।

सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी
शिवराज सिंह ने ट्वीट किया कि, “मैंने अपना आरटीपीसीआर कोविड-19 टेस्ट कराया, जिसमें मैं कोविड पाजिटिव आया हूं। मुझे सामान्य लक्षण है। कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए मैंने स्वयं को आइसोलेट किया है। आगामी सभी कार्यक्रमों में मैं वर्चुअली शामिल रहूंगा। कल संत शिरोमणि रविदास जयंती के कार्यक्रम में, मैं वर्चुअली शामिल रहूंगा।”साल 2020 में भी संक्रमित हुए थे चौहान

गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह वर्ष 2020 में कोरोना से संक्रमित हुए थे। तब भी उन्हें कुछ दिनों के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पिछले सप्ताह ही मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी को देखते हुए। COVID-19 से संबंधित सभी प्रतिबंध समाप्त करने की घोषणा की थी।