Latest News मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश बोर्ड ने जारी किया स्पेशल एग्जाम की डेटशीट,


  • MP Board Special Exam 2021: कक्षा 10वीं और 12वीं की विशेष परीक्षाओं का टाइम टेबल घोषित हो गया है। साथ ही दृष्टिहीन-मूक बधिर (दिव्यांग) पाठ्यक्रम की विशेष परीक्षा 2021 का परीक्षा कार्यक्रम (MP Special Exam Date Sheet) भी जारी कर दिया गया है।

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड (MP Special Exam Admit card 2021) 1 सितंबर 2021 से एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे। हाईस्कूल (10वीं) रेगुलर/प्राइवेट, दृष्टिहीन मूक बधिर (दिव्यांग) परीक्षार्थियों की परीक्षा 6 सितंबर से 15 सितंबर 2021 के बीच और हायर सेकेंडरी (12वीं)/व्यावसायिक/ दृष्टिहीन मूक बधिर (दिव्यांग) छात्रों की परीक्षाओं 6 सितंबर से 21 सितंबर तक चलेंगी। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं (MP Board Special Exam 2021) सुबह 9 बजे से 12 बजे के बीच होंगी।

वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, परीक्षा कार्यक्रम मंडल से सम्बद्ध सभी विद्यालयों के बाहर नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जायेगा। परीक्षा कार्यक्रम मंडल की वेबसाइट mpbse.nic.in पर भी उपलब्ध हैं। साथ छात्रों के एडमिट कार्ड भी वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे। प्रायोगिक परीक्षा की तिथि और समय के लिए परीक्षार्थी संबंधित केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष से संपर्क कर सकते है।