नई दिल्ली, । मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र आगामी 9 जून तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में हैं। इस बीच एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि सत्येंद्र जैन देशभक्त आदमी हैं, उनको गलत तरीके से फंसाया जा रहा है।
आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) जांच करना चाहती है तो कर ले। हर जांच से वे साफ सुथरे निकलेंगे। अरविंद केजरीवाल ने अपने मंत्री सत्येंद्र जैन की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने देश को मोहल्ला क्लीनिक का माडल दिया। मुझे लगता है कि उन्हें पद्म विभूषण देना चाहिए।
अरविंद केजरीवाल का यह बयान स्मृति ईरानी के उस बयान पर आया है, जिसमें उन्होंने दिल्ली सरकार को घेरा था और सात सवाल पूछे थे।
यहां पर बता दें कि मंगलवार को भी आम आदमी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी को पूरी तरह से फर्जी और राजनीति से प्रेरित बताया था।
उन्होंने कहा था कि दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी की सरकार कट्टर ईमानदार है। अरविंद केजरीवाल ने यहां तक दावा किया है कि उन्होंने सत्येंद्र जैन के खिलाफ ईडी के मामले का पूरा अध्ययन किया है। यह पूरी तरह से फर्जी है और राजनीतिक कारणों से प्रेरित है।