News TOP STORIES नयी दिल्ली मध्य प्रदेश राष्ट्रीय

मप्र के खरगोन में वीडियो व फोटो के आधार पर 104 दंगाइयों की पहचान


खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन शहर में 10 अप्रैल को रामनवमी पर हुए उपद्रव के मामले में अब दंगाइयों के नाम व चेहरे सामने आ रहे हैं। पुलिस ने वीडियो और फोटो व अन्य आधार पर 104 दंगाइयों को पहचानने का दावा किया है। इनमें से प्रत्येक की सूचना देने या पकड़वाने पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। उधर, एसपी सिद्धार्थ चौधरी पर हमला करने वालों के नाम सामने आए हैं। एफआइआर के अनुसार संजय नगर में जब इरफान लोगों पर तलवार से हमला करने के लिए आगे बढ़ रहा था तो एसपी चौधरी ने उसे रोका। इस पर आरोपित वसीम ने चौधरी पर कट्टे से फायर किया था। गोली (छर्रा) एसपी के बाएं पैर में लगी थी। पुलिस ने आरोपितों के नाम का खुलासा तो किया है, लेकिन दोनों ही आरोपित फरार हैं। मंगलवार को उपद्रव के दो आरोपितों पर रासुका की कार्रवाई की गई है। इनमें मोहसिन उर्फ नाटी निवासी झकरिया मस्जिद के पास खरगोन और नवाज उर्फ नवाब शेख निवासी तालाब चौक शामिल हैं। इन आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। एसपी काशवानी ने बताया कि नवाज के खिलाफ आठ और मोहसिन के खिलाफ 10 प्रकरण दर्ज हैं।