Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Assam Board: 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा पर 18 जून को लिया जा सकता है अंतिम फैसला


  • असम राज्य में 10वीं और 12वीं की परीक्षा पर अंतिम फैसला 18 जून को लिया जा सकता है. इस बात की जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर दी है. गौरतलब है कि छात्र बेसब्री से बोर्ड परीक्षा को लेकर अंतिम फैसले का इंतजार कर रहे हैं.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार को कहा कि 10वीं और 12वीं की राज्य बोर्ड परीक्षाओँ पर अंतिम फैसला 18 जून को लिया जाएगा. गौरतलब है कि इससे पहले मुख्यमंत्री ने कहा था कि अगर राज्य में कोविड -19 पॉजिटिविटी रेट दो फीसदी से कम होगा तभी बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएंगी.

सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी
इस संबंध में सीएम ने ट्वीट कर लिखा है , “एचएसएलसी, उच्च मदरसा और एचएस फाइनल ईयर की परीक्षाओं के संबंध में अंतिम निर्णय 18 जून को एडु विभाग और विभिन्न अन्य हितधारकों के बीच बैठक में लिया जाएगा.” उन्होंने आगे कहा कि कैबिनेट ने सिफारिश की थी कि मौजूदा कोविड-19 महामारी के कारण परीक्षा की अनुमति न दी जाए.

बोर्ड परीक्षा रद्द करने का निर्देश देने की मांग को लेकर छात्र पहुंचे सुप्रीम कोर्ट
इन सबके बीच सोमवार को असम में छात्रों के एक समूह ने 10वीं और 12वीं की राज्य बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का निर्देश देने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. गौरतलब है कि असम बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा आयोजित की जाने वाली 10वीं क्लास की हाई स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट परीक्षा और असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल द्वारा आयोजित होने वाली 12वीं क्लास की परीक्षा मई में शेड्यूल होने वाली थी लेकिन ये एग्जाम कोविड-19 की सेकेंड वेव की वजह से स्थगित कर दी गई थी.

सीबीएसई सहित कई राज्य बोर्ड कर चुकें हैं परीक्षा रद्द
बता दें कि सीबीएसई के 12वीं की परीक्षा रद्द किए जाने के बाद कई राज्य बोर्ड ने भी अपनी 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी है. वहीं कुछ राज्यों ने अभी भी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है. उम्मीद है कि ये राज्य भी जल्द ही कोई निर्णय लेंगे.