नयी दिल्ली। लग्जरी वाहन बनाने वाली जर्मनी की कंपनी मर्सिडीज बेंज ने बुधवार को कहा कि 2020 में भारत में उसकी बिक्री 43 प्रतिशत कम होकर 7,893 इकाइयों पर आ गयी। कंपनी ने कहा कि यह कोरोना वायरस महामारी के चलते साल के दौरान कुछ समय के लिये परिचालन रुक जाने के कारण हुआ। हालांकि कंपनी ने कहा कि उसने भारत में लग्जरी कार खंड में प्रथम स्थान बरकरार रखा है। कंपनी ने इससे पहले 2019 में भारतीय बाजार में 13,786 वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी ने कहा कि 2020 की चौथी तिमाही यानी दिसंबर तिमाही में उसकी बिक्री एक तिमाही पहले की तुलना में 40 प्रतिशत बढ़ी। इससे बाजार में बिक्री का रुख मजबूत बने रहने का संकेत मिलता है। कंपनी ने गति बनाये रखने के लिये उत्पादों के विनिर्माण पर 400 करोड़ रुपये निवेश करने की पिछले साल घोषणा की थी। इसके अलावा कंपनी ने नये मॉडलों तथा पुराने मॉडलों के नये संस्करणों समेत 15 नये उत्पाद पेश करने की भी घोषणा की है। मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्टिन श्वेंक ने एक आभासी संवाददाता सम्मेलन में कहा, ”2020 उद्योग के लिये एक अभूतपूर्व वर्ष रहा।