Latest News बिजनेस

महंगा हो गया सोना, 4 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा भाव,


नई दिल्ली: पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों को देखते हुए आज भारतीय बाजारों में सोने (Gold Price today) और चांदी की कीमतों में तेजी आई. एमसीएक्स पर सोना 0.24 फीसदी की तेजी के साथ चार महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. MCX पर आज 10 ग्राम गोल्ड का रेट 48519 रुपये है. वहीं, चांदी 0.5 फीसदी उछलकर 71,440 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. वहीं, पिछले सत्र में सोने में 0.22 फीसदी की गिरावट आई थी जबकि चांदी में 1.7 फीसदी की गिरावट आई थी.

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट के बाद सोना 4 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया है. इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. यहां हाजिर सोना 0.2 फीसदी बढ़कर 1,883.21 डॉलर प्रति औंस हो गया है. वहीं, अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.4 फीसदी बढ़कर 27.64 डॉलर जबकि प्लैटिनम 0.6 फीसदी बढ़कर 1,173.03 डॉलर हो गया है.

सस्ते में सोना खरीदने का मौकासॉवरेन गोल्ड बांड (Sovereign Gold Bond Scheme FY21) की दूसरी किश्त के लिए 4,842 रुपये प्रति ग्राम मूल्य तय किया गया है और यह 24 मई से 28 मई के बीच खुलेगा. बता दें कि पहली किश्त के लिए सब्सक्रिप्शन मूल्य 4,777 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया था. गोल्ड बांड को ऑनलाइन खरीदने पर प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट मिलेगी.