- प्रयागराज. महंत नरेंद्र गिरी के समाधि कार्यक्रम को देखते हुए शिक्षा विभाग ने प्रयागराज में बड़ा फैसला लिया है. समाधि कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी बोर्ड के विद्यालयों और कोचिंग संस्थानों में अवकाश रखा जाएगा. जिला विद्यालय निरीक्षक आर एन विश्वकर्मा की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है कि बुधवार को सभी विद्यालयों में अवकाश रहेगा, इस दौरान शिक्षण कार्य ऑनलाइन किया जा सकेगा. गौरतलब है कि बुधवार को पंच परमेश्वर की बैठक के बाद महंत नरेंद्र गिरि के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा और इसके बाद दोपहर 12 बजे के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. महंत नरेंद्र गिरि की समाधि उनके गुरु की समाधि के बगल में ही रखी जाएगी. नरेंद्र गिरि ने अपने सुसाइड लैटर में इस बात की इच्छा जताई थी.
इसके साथ ही सुसाइड नोट में उन्होंने अपने उत्तराधिकारी के तौर पर संत बलबीर गिरि का नाम लिखा था. महंत नरेंद्र गिरि ने लिखा कि प्रिय बलवीर गिरि मठ मंदिर की व्यवस्था का प्रयास करना, जिस तरह से मैं किया करता था. साथ ही उन्होंने अपने कुछ शिष्यों का ध्यान रखने की भी बात कही. इसके साथ उन्होंने महंत हरी गोविंद पुरी के लिए उन्होंने लिखा कि आप से निवेदन है कि मढ़ी का महंत बलवीर गिरि को ही बनाना. साथ ही महंत रविन्द्र पुरी जी के लिए उन्होंने लिखा कि आप ने हमेशा साथ दिया है, मेरे मरने के बाद भी मठ की गरिमा को बनाए रखना.