Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

महबूबा मुफ्ती- लोकतंत्र मर चुका है, जम्मू-कश्मीर में किसी को अपने दिल की बात कहने की इजाजत नहीं


श्रीनगर। पूर्ववर्ती राज्य जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि लोकतंत्र मर चुका है और जम्मू-कश्मीर में किसी को भी अपने दिल की बात कहने की इजाजत नहीं है।

महबूबा मुफ्ती ने श्रीनगर में पार्टी मुख्यालय में परिसीमन आयोग की रिपोर्ट के संदर्भ में मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए पीडीपी हमेशा से ही संदिग्ध रही है। परिसीमन आयोग भाजपा का एजेंडा आगे बढ़ रहा है। भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा अपने निर्वाचन क्षेत्रों को मजबूत करना चाहती है। उनका मकसद बहुसंख्यक समुदायों को शक्तिहीन करना है। अनंतनाग संसदीय सीट को जम्मू क्षेत्र में मिलाने से उनके मतदाता अप्रसांगिक हो गए हैं। जब सर्दियों में छह महीने सड़क बंद रहती है तो कोई सांसद राजौरी या चिनाब वैली कैसे पहुंचेगा?

महबूबा ने साफतौर पर कहा कि भाजपा हिंदू और मुस्लिम समुदायों को विभाजित करने के लिए गोडसे के एजेंडे को अंजाम दे रही है जो पूरी तरह से अस्वीकार्य है। कश्मीर में पत्रकारों की गिरफ्तार के संदर्भ में उन्होंने कहा कि घाटी में जो कोई सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करता है, उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है। अब पत्रकार फहद को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले सज्जाद गुल को गिरफ्तार किया गया था। महबूबा ने कहा कि मुझे यह भी पता चला है कि अन्य पत्रकारों के खिलाफ भी सरकार कार्रवाई करने जा रही है।