आजमगढ़। जिले में लाकडाउन के चलते समस्त दुकानों को बंद करने का निर्देश जारी हुआ और सभी ने उस पर अमल किया है। इसी बीच किसी ने शराब दुकानों के खुलने की अफवाह सोशल मीडिया के माध्यम से उड़ाई गयी और धीरे-धीरे यह बात जंगल की आग की तरह पूरे जिले में फैल गई। जिसका नतीजा रहा कि शराब की दुकानों पर भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं कुछ मनबढ़ किस्म के लोग बुधवार की रात दुकान पर पहुंचने के एवज में शराब उपलब्ध कराने की जिद पर अड़ गए। इतना ही नहीं वह मारपीट पर उतारू हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर भी उक्त मनबढ़ युवक हमलावर हो गए। उपद्रवी लोगों में एक पुलिस के हत्थे चढ़ गया और आज कानून के शिकंजे में फंस कर अपने किए पर पश्चाताप कर रहा है। बात हो रही है महाराजगंज थाना क्षेत्र की महाराजगंज कस्बे के राजेसुल्तानपुर तिराहे पर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान की। जहां बुधवार की रात पहुंचे कतिपय युवा दुकान खुलवाने की जिद करने लगे। विरोध करने पर उक्त मनबढ़ युवक वहां मौजूद लोगों के साथ मारपीट करने लगे। इस बात की सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी उपद्रव कर रहे लोगों ने हाथापाई करने के साथ ही उन पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस वाले तो किसी तरह अपना बचाव कर लिए लेकिन उनके वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इस दौरान वहां मौजूद कप्तानगंज क्षेत्र के अशरफपुर बसारतपट्टी ग्राम निवासी शंभू यादव घायल हो गए। हाथापाई व पथराव कर रहे मनबढ़ों की सूचना मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने क्षेत्रीय अधिकारियों को दी। देर रात हुई। इस घटना के बाद आक्रोशित पुलिस ने हमला करने वालों की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान कप्तानगंज थाना क्षेत्र के चकधनावा ग्राम निवासी गणेश पुत्र रामेश्वर चैबे पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जबकि उसके अन्य साथी रात के अंधेरे का लाभ उठाते हुए भागने में कामयाब रहे। पकड़े गए युवक के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। इसी के साथ जनपद में लाकडाउन का पालन करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने में जुटी पुलिस ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में उत्पात मचा रहे 45 व्यक्तियों को शांति भंग की धारा के तहत चालान कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
Related Articles
आस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त का महापौर ने किया स्वागत
Post Views: 523 आस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओफैरेल का मंगलवार को महापौर ने भगवान शंकर की मूर्ति एवं पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। जानकारी के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े राज्य न्यू साउथ वेल्स के पूर्व मुख्यमंत्री भारत भ्रमण के दौरान वाराणसी आए हुए हैं । जिनसे महापौर श्रीमती मृदुला जायसवाल के साथ एक शिष्टाचार […]
जेपी नड्डा और सीएम योगी ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर लिया चाय का आनंद
Post Views: 375 वाराणसी, । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी आज श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के दर्शन किए। इससे पूर्व काल भैरव के दर्शन पूजन के बाद BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा और CM योगी ने एक साथ चाय का आनंद लिया। बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार शाम लाल बहादुर […]
टाटा नैनो व बुलेट बाइक में सीधी टक्कर, एक की मौत, चिकित्सक समेत दो जख्मी
Post Views: 439 आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत धनछुला गांव के समीप सोमवार की सुबह टाटा नैनो कार व बुलेट बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चिकित्सक समेत दो अन्य लोग घायल हो गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जबकि घायलों को जिला […]