Latest News नयी दिल्ली पटना बिहार राष्ट्रीय

महाराष्‍ट्र के सियासी संकट के बाद अब बिहार में लालू का खेला, ओवैसी सोचते रह गए और कर दिया काम तमाम


पटना, । Asaduddin Owaisi Vs Lalu Prasad Yadav: एक साल पहले एआइएमआइएम (AIMIM) सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने पटना में कहा था कि वे बिहार में किसी पार्टी के साथ गठबंधन कर अपनी पहचान खोना नहीं चाहते। उन्‍होंने यह भी कहा था कि उनकी पार्टी सीमांचल (Seemanchal) में अपना जनाधार मजबूत कर रही है। लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) के साथ गठबंधन को लेकर उन्‍होंने यह कहा था कि इसपर वे समय आने पर सोचकर फैसला कर सकते हैं। असदुद्दीन ओवैसी सोचते रह गए और लालू ने उन्‍हें उसी सीमांचल में पटखनी दे दी, जहां वे अपना जनाधार मजबूत कर रहे थे। उनके सीमांचल के पांच में से चार विधायक आरजेडी के साथ हो गए हैं। महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खेल (Maharashtra Political Crisis) के बाद अब बिहार में लालू प्रसाद यादव ने यह खेला कर दिया है।

आरजेडी का मिशन एआइएमआइएम हुआ पूरा

आरजेडी ने एआइएमआइएम के पांच में से चार विधायकों को तोड़कर अपना मिशन एआइएमआइएम पूरा कर लिया है। एआइएमआइएम के कोचाधामन सीट से विधायक मोहम्मद इजहार अस्फी, जोकीहाट से शाहनबाज आलम, बायसी से रुकनुद्दीन अहमद और बहादुरगंज से विधायक अनजार नईमी अब आरजेडी में हैं। राजनीति के जानकार पहले से ही मान रहे थे कि लालू के जेल से बाहर आने और बिहार पहुंचने के बाद कोई बड़ा सियासी उलटफेर होगा। एआइएमआइएम में टूट को इसकी कड़ी माना जा रहा है। इसके साथ बिहार विधानसभा में 80 विधायकों के साथ आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। अभी तक सबसे बड़ी पार्टी रही बीजेपी के पास 77 विधायक हैं।